19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतलाम

Weather Alert: औसत वर्षा से जिला मात्र 6 इंच दूर

रतलाम। तीन दिन से सक्रिय मानसून ने जहां जल स्तर में वृद्धि की वहीं किसानों की चिंता भी दूर की। पिछले दो सप्ताह से अधिक दिन तक बारिश नहीं होने के कारण सोयाबीन फसल पकने में भी परेशानी खड़ी हो रही थी, अच्छी बारिश के बाद गेहूं-चने की भी उम्मीद बंधने लगी है। जिले की सामान्य औसत वर्षा से अब आंकड़ा मात्र 6 इंच दूर है।

Google source verification

भू-अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह आठ बजे तक आलोट विकासखंड में 7 मिमी के बाद सभी सात विकासखंडों में एक से दो इंच तक वर्षा दर्ज की गई।

कहां कितनी वर्षा का आंकड़ा

सर्वाधिक वर्षा सैलाना-बाजना विकासखंड में दो इंच दर्ज की गई। जबकि जावरा, ताल, पिपलौदा, रतलाम, रावटी में एक इंच से अधिक वर्षा हुई। कुल औसत वर्षा 34.1 मिमी दर्ज की गई। अब तक जिले की औसत वर्षा 776.75 मिमी हो चुकी है, जबकि पिछले साल अब तक 1010.61 मिमी वर्षा हो चुकी थी, पिछले साल से अब भी २३३.८६ मिमी वर्ष कम है।

दिन भर रिमझिम तो कभी तेज वर्षा

शुक्रवार सुबह से शाम तक रूक-रूककर रिमझिम तो कभी तेज वर्षा होने से सड़के तरबतर नजर आई, तो राहगीर वाहन चालक रेन कोट तो कोई छाते का सहारा लेकर बारिश से बचते नजर आए। दिन का तापमान 31.2 डिग्री से उतरकर 27.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। सुबह से शाम तक 8 मिमी वर्षा शहर में दर्ज की गई।