दौड़ के पूर्व सिविक सेंटर में मंच से फिल्मी संगीत पर एरोबिक्स एक्सरसाइज का आनंद उठाया। समाज के अध्यक्ष शैलेंद्र डागा ने कहा कि निश्चित रूप से समाज के प्रति उत्साह और लगाव आज यहां देखने को मिल रहा है। स्वास्थ्य हमारा अच्छा रहे, इसके प्रति जागरूकता का जो प्रयास कपल क्लब के युवाओं ने किया वह सराहनीय है। समाजजनों की उपस्थिति में जाग्रति और नई ऊर्जा देखने को मिल रही है।
इन्होंने किया संबोधित
इस मौके पर माहेश्वरी महिला मंडल जिलाध्यक्ष ललित सोमानी, नगर अध्यक्ष शशिकला मालपानी, चंदादेवी राठी, रमेशचंद्र राठी, बालकृष्ण मालपानी, वार्ड पार्षद विजयसिंह चौहान, पवन सोमानी, क्लब अध्यक्ष प्रीति मालपानी, महेश बाहेती आदि ने मंच से संबोधित किया। दौड़ लोकेंद्र टाकिज से शहर सराय, रानीजी का मंदिर, नोलाईपुरा, नाहरपुरा, न्यूक्लॉथ मार्केट, गणेश देवरी, तोपखाना, चांदनीचौक, चौमुखीपुल होते हुए धर्मशाला कर समाप्त हुई। दिन में रक्तदान शिविर का आयोजन भी माहेश्वरी भवन कसारा बाजार पर किया गया। किटी थीम प्रेजेंटेशन सीट रेस चेयर रेस सरप्राइस रेस तथा सरप्राइस गेम के साथ फायर लेस कुकिंग प्रतिस्पर्धा मटकी फोड़ स्पर्धा तंबोला गेम न्यू गेम थिंक एंड गेम आयोजित किए गए।
आज भगवान महेश की निकलेगी शोभायात्रा
29 मई सुबह 5.15 बजे श्री रामोला मंदिर राम मोहल्ला पर भगवान शिव का अभिषेक पूजन अर्चन होगी। इसके बाद 7.15 बजे भगवान महेश की शोभायात्रा रामोला मंदिर से निकलेगी तथा महेश सभा माहेश्वरी भवन पर सुबह 10.15 बजे आयोजित होगी।