Lord Devnarayan Birth Anniversay: रतलाम में धूमधाम से चल समारोह निकाला गया। समाजजन परंपरागत वस्त्र धारण कर जुलूस में शामिल हुए। आगे आगे अश्व पर समाज धर्म ध्वजा लिया चल रहे थे। डीजे की धुन पर नृत्य करते हुए। चल समारोह त्रिपोलिया गेट से शुरू हुआ जो शहर के प्रमुख मार्ग से होता हुआ धभाई जी का वास पहुंचेगा। जहां पर आरती के बाद प्रसादी का वितरण किया जाएगा।