theft case: रतलाम के डीडी नगर थाना अंतर्गत सुनील पिता मानक लाल मूणत घर में घुसकर लाखों की चोरी का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पर्दाफाश किया। एसपी अमित कुमार ने बताया कि आरोपी अनिल डामोर अमृतलाल देवड़ा और पवन डोडियार तीनों चोरी के आरोपी हैं जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। चोरी गई सामग्री में सोने की चार डली नग, चांदी की सिलाई छे नग, इसके अलावा सोने चांदी की जेवरात दो आईफोन, 10 लाख 50000 नगद कल 65 लाख रुपए का मशरू का जब्त किया।
चोरी किस मामले में सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने तीनों संदिग्ध को ट्रैक किया। पवन डोडियार जो चोरी में शामिल है वह फरियादी के घर नौकर है। जब परिवार के सदस्य चंपा विहार मैरिज गार्डन पर शादी में शामिल होने गए हैं। इस दौरान पवन ने दोस्त अनिल और अमृतलाल को बुलाकर चोर की घटना को अंजाम दिया।चोर चोरी करने के बाद बड़ौदा ट्रेन में बैठकर पहुंचे इसके बाद वह फिर इंदौर आए और पुलिस के हत्या चढ़ गए। इस दौरान पवन शादी समारोह में शामिल था।