सीएसपी हेमंत चौहान और स्टेशन रोड थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला ने कहा कि जब विधायक कार्यालय पर है ही नहीं तो वहां जाने से क्या मतलब, ज्ञापन यहीं पर दे दीजिए। ज्ञापन लेने नायब तहसीलदार कुलभूषण शर्मा भी पहुंच गए।
शुरू की नारेबाजी
चर्चा विफल होने के बाद जैसे ही किसान नेताओं ने विधायक और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी शुरू की, पुलिस ने घेराव कर सभी को गिरफ्तार कर वाहन में बैठा लिया, इस दौरान नारेबाजी करते हुए विरोध स्वरूप ज्ञापन की प्रति मौके पर ही फाड़ कर सभी ने गिरफ्तारी दे दी।
पुलिस ने बैठाया वाहन में
इस दौरान मौके पर दो-तीन पुलिस वाहन के साथ फायटर भी मौके पर तैनात किया था। ग्रामीण विधायक पहुुंच मार्ग पर पहले से ही बेरीगेट्स और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात हो गया था। पुलिस सभी को गिरफ्तार कर स्टेशन रोड थाने लेकर आई, 151 में प्रकरण बनाकर एसडीएम कोर्ट में पेश किया। जहां से सभी को जमानत पर रिहा कर दिया।
ये उपस्थित थे
प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह लुनेरा, एनएसयूआई अध्यक्ष देवेंद्र सिंह सेजावता, जनपद सदस्य बल बहादुर सिंह, हरीश पटेल, जितेंद्र सिंह, देवीलाल अमलियार, गौरव पोरवाल, मनोज राठौर, राजपाल, छोट,ू सुरेश, अजयपाल सिंह, कैलाश पाटीदार, सुनील सिंह, कन्हैयालाल धाकड़, वेद प्रकाश पाटीदार, निक्कू बना बांगरोद, धर्मेंद्र सिंह, विक्रम भदोरिया आदि उपस्थित थे। गिरफ्तार किसान कांग्रेस नेताओं के लिए दोपहर १२.४५ बजे युवा किसान संघ अध्यक्ष राजेश पुरोहित और रिंगनिया के अरविंद पाटीदार ने पहुंचकर समोसे का नास्ता करवाया। इस दौरान नायब तहसीलदार भी पुलिस थाने पहुंचे, कुछ समय रूकने के बाद चले गए।