शनिवार को सिलावट-कुमावत समाज की ओर से रंग तेरस धूमधाम से मनाई। डीजे की धुन पर समाज जनों ने जमकर रंग गुलाल उड़ाया और होली खेली। सिलावट का वास समाज के श्रीचारभुजा नाथ मंदिर से गेर की शुरुआत 1 बजे हुई, जो प्रमुख मार्गो लक्कड़पीठा होते हुए पुन: मंदिर पहुंचकर दोपहर 3 बजे समाप्त हुई। मोहल्ले में सुबह से रंग-गुलाल की धमाल शुरू हो गई थी।
रात्रि 9 से 11 बजे तक समाजजनों ने सिलावटों का वास में चंटिये खेले। इस दौरान सभी को सेंव के साथ ठंडाई का वितरण किया गया। गेर में समाज के सुरेश धमानिया, जीवन मरमट, अप्पू, जितेंद्र सिलावट, चंदन सिलावट, गोलू मरमट, दीपक कुमावत, गणेश सिलावट, मनीष बारोदिया, श्यामसुंदर शोकल, रवि शोकल, संजू धमानिया, कालू बारोदिया, कमल मरमट, उमेश धमानिया आदि बड़ी संख्या में महिला-पुरुष शामिल हुए।
आज जाएंगे अमृतसागर बगीचा
फूलपाती शाम 4 बजे चारभुजा नाथ मंदिर से चल समारोह के रूप में कलश में जलभर नृत्य करते हुए अमृतसागर तालाब स्थित बगीचे में पहुंचेंगे। यहां से ढोल ढमाके के साथ पुन: मंदिर पहुंचकर विसर्जन किया जाएगा। इसके बाद सामूहिक गोठ का आयोजन होगा।