रतलाम। रतलाम की जिला कोर्ट के सामने दो लोग आपस में भिड़ लिए। ये क्यों भिडे़, ये लड़ाई असल थी या दो मित्रों की मजाक, इस बारे में किसी को नहीं पता, लेकिन, इसका Video गुरुवार शाम से वायरल हो रहा है। इस Video को सोशल मीडिया के कई ग्रुप में साझा किया गया है। करीब 11 सैकंड के इस Video में जिला कोर्ट के बाहर दो लोग आपस में लड़ते हुए नजर आ रहे है।