रतलाम। रतलाम का नाम सुनते ही नमकीन के शहर की चमक मन स्मृति में ताजा हो जाती है, लेकिन अब रतलाम का नाम यहां के लापरवाह रेल अधिकारी खराब कर रहे है। रेलवे स्टेशन पर खुलेआम नशे का सामान मिल रहा है। इसको रोकने की जिम्मेदारी जिनकी है, वे रेलवे स्टेशन से नदारत है। इस गलत काम को रोकने की जिम्मेदारी रेलवे अधिकारियों की है, लेकिन उन्होंने रेलवे स्टेशन से दूरी बनाई हुई है। ऐसे में प्लेटफॉर्म नंबर सात की टिकट खिड़की के करीब बनी हुई स्टॉल पर सब कुछ जेब से रुपए दिखाते हुए ही मिल रहा है। इतना ही नहीं पत्रिका ने जब स्टिंग किया तो ऑनलाइन पैमेंट भी ले लिया।
#BreakigNews Neemuch में तस्कर बाबू सिंधी के फॉर्म हाउस पर चली जेसीबी
सविता भाभी से लेकर पूजा, ममता कर रही घर बैठे कमाई, आप भी हो सकते है मालामाल