22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतलाम

Video : Ratlam Railway Station पर मिल रहा नशे का सामान

रतलाम का नाम सुनते ही नमकीन के शहर की चमक मन स्मृति में ताजा हो जाती है, लेकिन अब रतलाम का नाम यहां के लापरवाह रेल अधिकारी खराब कर रहे है। रेलवे स्टेशन पर खुलेआम नशे का सामान मिल रहा है।

Google source verification

रतलाम। रतलाम का नाम सुनते ही नमकीन के शहर की चमक मन स्मृति में ताजा हो जाती है, लेकिन अब रतलाम का नाम यहां के लापरवाह रेल अधिकारी खराब कर रहे है। रेलवे स्टेशन पर खुलेआम नशे का सामान मिल रहा है। इसको रोकने की जिम्मेदारी जिनकी है, वे रेलवे स्टेशन से नदारत है। इस गलत काम को रोकने की जिम्मेदारी रेलवे अधिकारियों की है, लेकिन उन्होंने रेलवे स्टेशन से दूरी बनाई हुई है। ऐसे में प्लेटफॉर्म नंबर सात की टिकट खिड़की के करीब बनी हुई स्टॉल पर सब कुछ जेब से रुपए दिखाते हुए ही मिल रहा है। इतना ही नहीं पत्रिका ने जब स्टिंग किया तो ऑनलाइन पैमेंट भी ले लिया।

#BreakigNews Neemuch में तस्कर बाबू सिंधी के फॉर्म हाउस पर चली जेसीबी

सविता भाभी से लेकर पूजा, ममता कर रही घर बैठे कमाई, आप भी हो सकते है मालामाल