रतलाम। देशभर में पुलिस के एक से बढ़कर एक अधिकारी है, लेकिन मध्यप्रदेश के रतलाम में एक थानेदार सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहे है। इसकी एक खास वजह भी है। असल में रतलाम के पुलिस थानेदार अनुराग यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में टीआई यादव अपने जिम ट्रेनर के साथ है व तैयारी करते हुए नजर आ रहे है। बता दे कि अनुराग यादव एक कड़क छवि के थानेदार है व इनको देखते ही अपराधियों को पसीना आ जाता है, ये अलग बात है कि इन दिनों ये जिम में पसीना बहा रहे है। इनकी 6 पैक बॉडी देखकर अपराधियों के होश फाख्ता हो जाते है।