शुक्रवार दोपहर आकाशीय तेज गर्जना के साथ 3.29 बजे शुरू हुई बारिश का सिलसिला 3.58 बजे तक चला। इसके बाद चंद मिनटों के लिए रिमझिम बौछार होती रही। 15 मिनट तक तेज बारिश के दौरान सडक़ों से पानी बह निकला, जल भराव वाले स्थानों पर दुपहिया वाहन चालकों की निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार यह स्थिति 15 अप्रेल तक निर्मित रहने की संभावना है। शुक्रवार शाम तक 7.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई। दिन का तापमान 39.0 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि रात का तापमान 18.2 डिग्री पर पहुंच गया। सुबह की आद्र्रता 66 और शाम की 82 प्रतिशत दर्ज की गई।
स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव
मौसम विभाग इंदौर के डॉ. रंजीत वानखेड़े ने बताया कि अभी कुछ दिन ऐसा ही मौसम रहेगा, इस दौरान हवा तेज चलने की संभावना पांच दिन तक रहेगी। इस कारण कई जिलों में रेनफॉल की स्थिति निर्मित होगी। इसके पीछे मुख्य कारण जलवायु परिवर्तन है। इस कारण वेस्टर्न डिस्टरबेंस, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन गुजरने की वजह से बारिश ओले का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है।
15 तक रहेगा असर
इस कारण प्रदेश में बारिश हो रही है। एक ओर वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है, इसका असर प्रदेश रतलाम, सागर, छिंदवाड़ा, उज्जैन, देवास, विदिशा आदि कई जिलों में देखने को मिलेगा। जहां गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना है। मध्यप्रदेश 15 अप्रेल तक ऐसी स्थिति रहेगी। 13 अप्रेल को रतलाम में बादल छाये रहेंगे, हल्की बारिश और तेज हवा चल सकती है।