6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतलाम

#Weather Alert Ratlam: आंधी ने मचाई तबाही, उड़े चद्दर एक की मौत, Video

रतलाम। शहर में दो दिन से बदले मौसम ने मानो बारिश की झड़ी लगा दी हो, हवा-आंधी ने अंचल में कोहराम मचा रखा है। शुक्रवार को बाजना में अचानक मौसम बदला और तेज आंधी के साथ ओलावृष्टि और बारिश होने लगी। आंधी ने ऐसी तबाही मचाई कि कई स्थानों पर पेड़ उखडकऱ गिर गए तो कही बिजली के खंभे और तार टूट गए। खिरपुर में एक मासूम सादू पर चद्दर गिरने से उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि पिता घायल हो गया।

Google source verification

शुक्रवार दोपहर आकाशीय तेज गर्जना के साथ 3.29 बजे शुरू हुई बारिश का सिलसिला 3.58 बजे तक चला। इसके बाद चंद मिनटों के लिए रिमझिम बौछार होती रही। 15 मिनट तक तेज बारिश के दौरान सडक़ों से पानी बह निकला, जल भराव वाले स्थानों पर दुपहिया वाहन चालकों की निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार यह स्थिति 15 अप्रेल तक निर्मित रहने की संभावना है। शुक्रवार शाम तक 7.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई। दिन का तापमान 39.0 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि रात का तापमान 18.2 डिग्री पर पहुंच गया। सुबह की आद्र्रता 66 और शाम की 82 प्रतिशत दर्ज की गई।

स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव


मौसम विभाग इंदौर के डॉ. रंजीत वानखेड़े ने बताया कि अभी कुछ दिन ऐसा ही मौसम रहेगा, इस दौरान हवा तेज चलने की संभावना पांच दिन तक रहेगी। इस कारण कई जिलों में रेनफॉल की स्थिति निर्मित होगी। इसके पीछे मुख्य कारण जलवायु परिवर्तन है। इस कारण वेस्टर्न डिस्टरबेंस, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन गुजरने की वजह से बारिश ओले का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है।

15 तक रहेगा असर


इस कारण प्रदेश में बारिश हो रही है। एक ओर वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है, इसका असर प्रदेश रतलाम, सागर, छिंदवाड़ा, उज्जैन, देवास, विदिशा आदि कई जिलों में देखने को मिलेगा। जहां गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना है। मध्यप्रदेश 15 अप्रेल तक ऐसी स्थिति रहेगी। 13 अप्रेल को रतलाम में बादल छाये रहेंगे, हल्की बारिश और तेज हवा चल सकती है।