रतलाम. मध्यप्रदेश में एक तरफ बेटी पढ़ाओ – बेटी बढ़ाओ योजना चल रही है, दूसरी तरफ कॉलेज में जाम छलक रहे है। मामला रतलाम का है, जहां शासकीस कन्या महाविद्यालय में बाउंड्रीवॉल टूटी हुई है। इसके चलते रात होते ही शराबी यहां आ जाते है व जाम पर जाम छलकाते है। बड़ी बात ये है कि इस कॉलेज से ही जुड़ा हुआ स्टेशन रोड पुलिस थाना है, लेकिन थाना पुलिस को भी इसकी भनक तक नहीं है।