23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतलाम

Watch video : अद्भूत कला, पेंसिल की नोक पर उकेरे अयोध्या के श्रीराम

रतलाम। अद्भूत कला के धनी कहें या फिर कारीगरी, शहर के एक युवा ने अपनी कला के दम पर पेंसिल की नोक पर अयोध्या में विराजमान रामलला की प्रतिमा की हुबहू मूर्ति की कॉपी उकेर दी है, जो इतनी सुंदर है कि हर कोई देखने वाला तारिफ कर रहा है। कलाकार ने भगवान श्रीराम की अयोध्या और श्रीराम के अलावा कई महापुरुषों को भी पेंसिल की नोक पर उकेरा है।

Google source verification

पत्रिका से बात करते हुए रत्नेश्वर रोड निवासी 22 वर्षीय आकाश शर्मा ने बताया कि उन्हे पेंसिल पर कारिगरी करते हुए छह साल हो गए है। वर्तमान में मैने श्रीराम की छवि जो वायरल हो रही है ओर अयोध्या मंदिर पेंसिल की नोक पर बनाए है। श्रीराम की मूर्ति तैयार करने में दो दिन लगे, इसके अलावा कई मंदिर भी बनाए है।

अरूण गोविल को भेंट कर चुके श्रीराम का बाल रूप


आकाश ने बताया कि अलावा महाराजा गणेशजी, महाराणा प्रताप, क्षत्रपति शिवाजी, भगतसिंह, रतलाम की मां कालिका की मूर्ति बना चुका हूं। कुछ दिन पूर्व जब रामायण धारावाहिक में श्रीराम का पात्र निभाए थे, अरुण गोविल के पेटलावद आने पर मुलाकात कर उन्हे भी श्रीराम का बाल स्वरूप बनाकर भेंट किया था।

एक इंच बाय तीन एमएम के श्रीराम


यह कार्य में छह साल से करता आ रहा हूं, पेंसिल की नोक पर कारिगरी करता आ रहा हूं। इसमें सर्जिकल ब्लेड, कटर के अलावा पेंसिल का उपयोग किया जाता है। काम बहुत बारिक है, इसलिए समय लगता है। भूमि पूजन के समय मैने अयोध्या चॉक पर बनाया था। वर्तमान में सबसे छोटा राम मंदिर बनाया है, जिसकी साइज 5 एमएम बाय 3 एमएम के अयोध्या है। श्रीराम की प्रतिमा 1 इंच बाय तीन एमएम के है।