24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतलाम

Video : जब तक जवाब नहीं तब तक हड़ताल

रतलाम। मानदेय वृद्धि की मांग को लेकर पिछले 11 दिनों से आशा कार्यकर्ता हड़ताल पर है। शनिवार को गुलाब चक्कर पर हड़ताल के दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कहा कि जब तक जवाब नहीं तब तक हड़ताल जारी रहेगी। इस मौके पर 40 के करीब कार्यकर्ता धरना स्थल पर मौजूद थी।

Google source verification

आशा कार्यकर्ता मिनाक्षी गौड़ ने बताया कि 24 जून 2021 के पत्र का आज तक शासन से जवाब नहीं आया। मात्र 2 हजार रुपए के मानदेय पर काम कर रहे हैं, और आए दिन अन्य काम भी थोप दिए जाते हैं। हमने 18 हजार रुपए मानदेय करने की मांग की है, और जब तक जवाब नहीं आता तब तक हड़ताल जारी रहेगी।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी धरने पर
धरना स्थल पर अनिता काकन्या, आशा जालावाल, संगीत लौहार, सोनिया गामड़ सहित बड़ी संख्या में आशा कार्यकर्ता उपस्थित थी। आंगनवाड़ी परियोजना अध्यक्ष कृष्णा सोनगरा के नेतृत्व में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी मानदेय वृद्धि सहित अन्य मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही है।

हर दिन प्रदर्शन
आशा कार्यकर्ताओं के साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी सीटू के बेनर तले धरना प्रदर्शन कर गुलाब चक्कर पर डटी हुई है। हर दिन धरनाप्रदर्शन स्थल पर बड़ी संख्या में कार्यकताएं एकत्रित होकर नारेबाजी कर अपनी मांगों के लेकर प्रदर्शन कर रही है।