रतलाम. समग्र आईडी से आधार लिंक करवाने के लिए भटक रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। उन्हें इधर-उधर भटकने की बजाय घर बैठे ही वे यह काम कर सकते हैं। जिनके पास एंड्राइड फोन हैं वे अपने मोबाइल फोन से ही समग्र आईडी को आधार से ईकेवायसी कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें न कहीं राशि देने की जरुरत पड़ेगी और न कहीं भटकना पड़ेगा। उनके द्वारा की गई प्रक्रिया नगर निगम के लॉगिन में जाएगी और वहां से कर्मचारी इसे अप्रुव कर देगा।
ऐसे करे ईकेवायसी
ट्रिपल एसएम आईडी से आधार को लिंक करने के लिए एंड्रायड फोन में गूगल से समग्र पोर्टल को खोलना होगा। इसमें आप्शन कई सारे दिए होते हैं। आपको केवल ईकेवायसी वाले आप्शन में जाकर अपनी ट्रिपल एसएम आईडी के नंबर डालकर केप्चा डालना होगा। जिनके आधार नंबर पहले से मोबाइल फोन से जुड़े हैं उन्हें और आसानी होगी और उनके आधार नंबर डालते ही एक ओटीपी आएगा। ओटीपी को इसमें डालने के बाद सबमिट करे तो यह सीधे नगर निगम की लागिन में पहुंच जाएगा। नगर निगम से कर्मचारी इसे अप्रुल करते ही आपका समग्र आईडी से आधार ईकेवायसी हो जाएगा।
इस तरह की स्टेप आएगी फोन में
– समग्र पोर्टल के माध्यम से ईकेवायसी करने के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.समग्र.जीओवी.इन पर जाएं।
– पोर्टल खुलने पर ईकेवायसी आप्शन पर क्लिक करे।
– निर्धारित स्थान पर समग्र आईडी नंबल नंबर डालें।
– आईडी डालने के बाद अंग्रेजी के कोड बाक्स में लिखें।
– मोबाइल नंबर पूछे जाने पर नंबर दर्ज करे।
– मोबाइल नंबर डालने पर एक ओटीपी आता है। उसे ओटीपी बाक्स में प्रविष्ठ करे।
– क्या आपके पास भूमि है या नहीं पूछा जाएगा। उस पर हां या नहीं में डालकर नेक्स्ट पर क्लिक करे।
– पोर्टल पर पूछे जाने पर आधार नंबर दर्ज कर ओटीपी बेस्ड पर क्लिक करे और नीचे के बाक्स में ओटीपी भेजने के लिए क्लिक करे।
– आधार से जुड़़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे निर्धारित स्थान पर डाल कर सबमिट करने से समग्र की ईकेवायसी प्रक्रिया पूरी हो जाती है।
ईकेवायसी वालों को ही लाभ
सभी को ईकेवायसी कराना जरुरी है। यह सभी कियोस्क पर नि:शुल्क किया जा रहा है। कोई रुपए लेता है तो उसकी शिकायत करे। जिनके ईकेवायसी होगा उन्हें ही लाड़ली बहना योजना का लाभ मिल पाएगा।
हिमांशु भट्ट, निगम आयुक्त, रतलाम नगर निगम