रतलाम. महलवाड़ा स्थित सहायक आबकारी आयुक्त के दफ्तर में रंगपंचमी की शाम करीब पांच बजे अचानक ही आग लग गई। आग से हाल में रखा सामान धूं-धूंकर जल उठा। आगे के हाल में आग इतनी तेजी से फैली कि उसने पूरे हाल को चपेट में ले लिया। फायर बिग्रेड की दो लारियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। सहायक आबकारी आयुक्त नीरजा श्रीवास्तव के अनुसार आग से रिकार्ड और कम्प्यूटर जले हैं। कितना रिकार्ड जला है यह जांच के बाद पता चलेगा।
सारा रिकार्ड चेक करेंगे
आग लगने की सूचना के बाद मौके पर आए हैं। इसके पहले फायर बिग्रेड को सूचना दे दी गई थी। आग बुझा ली गई है। कितना रिकार्ड और क्या-क्या जला है यह हाल में जांच के बाद पता चलेगा। प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है।
नीरजा श्रीवास्तव, सहायक आबकारी आयुक्त, रतलाम