प्रगतिशील रेडियोग्राफर्स संघ मध्यप्रदेश के बेनर सोमवार को संघ की ओर से स्वास्थ्य आयुक्त के नाम का ज्ञापन सीएमएचओ, सिविल सर्जन और मेडिकल कॉलेज के डीन को सौंपा। ज्ञापन के दौरान संरक्षक मोहम्मद जफर खान, अध्यक्ष सुखराम मीणा, उपाध्यक्ष सुषमा जैम्स, सचिव जगदीश प्रजापत, प्रकाश खपेड़, नूतन कविराज, प्रमोद पाटीदार, मेडिकल कॉलेज सहित नामली, आलोट, सैलाना, जावरा के रेडियोग्राफर मौजूद थे। एक्सरे रूम बंद होने के कारण दिन भर मरीज परेशान होते रहे।
आशा-उषा की ने दी हड़ताल की चेतावनी
लगातार बढ़ती महंगाई के बावजूद प्रदेश की मानदेय नहीं बढ़ाने के विरोध स्वरूप में सोमवार को जिला अस्पताल परिसर में जमकर नारेबाजी करते हुए आशा-उषा पर्यवेक्षकों को न्यायपूर्ण वेतन दिए जाने की मांग को लेकर 15 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी। इस दौरान जिला अस्पताल गार्डन में जिलाध्यक्ष मीनाक्षी गौड़, मायाकुवर, रेशमबाई, ममता मालवीय, जानीकुंवर वर्मा आदि ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि आशा को 10 हजार और पर्यवेक्षकों को 15 हजार वेतन, मानदेय, निश्चित वेतन देते हुए न्याय किया जाए।