रीवा में पांच दिन से लापता छात्र का शव मिला है। मामला सेमरिया थाने के चचाई गांव का है। जहां छात्र का शव एक बगीचे से बरामद हुआ है। छात्र का नाम अरुण सेन है जो सतना का रहने वाला था और रीवा में रहकर पढ़ाई करता था। 27 तारीख को अरुण घर से निकला था लेकिन फिर वापस नहीं लौटा। परिजन का कहना है कि जब उन्होंने उसे देर रात फोन किया था तो उसने भाई के यहां पार्टी में आने की बात बताई थी लेकिन जब सुबह तक वो घर नहीं पहुंचा तो परिजन ने उसकी तलाश की। काफी ढूंढने के बाद भी जब उसका पता नहीं चला तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराई औऱ अब उसकी लाश बगीचे में बरामद हुई है। पुलिस के मुताबिक गला घोंटकर अरुण की हत्या की गई है और उसके शव को बगीचे में ठिकाने लगाया गया था। शव के पास से मोबाइल और पैसे भी मिले हैं। आरोपियों की तलाश की जा रही है।