देवबंद. हमेशा विवादित बयान देकर सुर्खियों में रहने वाले व दारुल उलूम को टारगेट करने वाले भाजपा नगर अध्यक्ष गजराज राणा ने एक बार फिर विवादित बयान देकर सियासत को गरमा दिया है। राम मंदिर मामले को लेकर उन्होंने हिन्दू समाज को सलाह देते हुए कहा है कि इस बार धनतेरस पर चांदी के बर्तन न खरीदे, बल्कि लोहे की तलवारें खरीदें, जो सुरक्षा के काम आएंगी।
उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम हमारी आस्था के केंद्र हैं। चाहता हूं कि दीपावली से पहले भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बने और हम सब लोग उसमें पूजा आराधना करें। यह मैं नहीं पूरा देश कह रहा है कि जल्द से जल्द भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का अयोध्या में निर्माण हो और जो लोग विरोध कर रहे हैं मैं उनसे बात करना चाहता हूं कि भगवान श्री राम का मंदिर अयोध्या में नहीं तो क्या मक्का मदीना में बनेगा। मक्का मदीना में बनवा दें तो हम अयोध्या का दावा छोड़ देंगे।
यह भी पढ़ें- शराब की दुकानों को लेकर आया बड़ा आदेश, इन शहरों आज शाम से दो दिन बंद रहेंगे सभी ठेके