31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सतना

भाजपा सांसद ने आईएएस अफसर को दी जिंदा दफना देने की धमकी! वीडियो में सुने क्या बोले जर्नादन मिश्रा

भाजपा सांसद ने आईएएस अफसर को दी जिंदा दफना देने की धमकी! वीडियो में सुने क्या बोले जर्नादन मिश्रा

Google source verification

रीवा। भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा की एक बार फिर जुबान फिसल गई। उन्होंने नगर निगम आयुक्त को जिंदा दफन करने की धमकी दे डाली। इतना ही नहीं शहर के लोगों से कहा है कि अपने घरों में कुदाली तैयार रखना जैसे आयुक्त मोहल्ले में आए तो गड्ढा खोदकर हमें बुलाना, मैं आऊंगा और जिंदा ही दफना दूंगा। वहीं पर अपने नाम को बोर्ड भी लगा दूंगा कि हमने दफनाया है।

यदि हमारे पहुंचने से पहले कोईऔर दफना देता है, तब भी जिम्मेदारी मैं लूंगा और बोर्ड लगाऊंगा की जनार्दन मिश्रा ने दफनाया है। सांसद ने यह धमकी शहर के स्कीम नंबर छह में बसे लोगों को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने मंच से निगम आयुक्त सभाजीत यादव को चेतावनी दी कि शहर के स्कीम नंबर छह के किसी छज्जे में हाथ लगाकर दिखाओ, उस हाथ को ही तोड़ देंगे।