सतना। चारो ओर होली की खुमारी छाई हुई है, लोग एक दूसरे को बधाई और शुभकामना दे रहे हैं। रंग, गुलाल और अबीर के साथ होली की मस्ती भी जारी है। ऐसे में कलेक्टर बंगले में प्रशासन की रंगीन धमाकेदार होली हुई। अफसरों पर खूब चढ़ा होली का रंग। कलेक्टर सहित अफसरों ने जमकर ठुमके लगाए और एक दूसरे को रंगों से सराबोर किया। कलेक्टर अनुराग वर्मा को तो अफसरों ने रंगों से भरे टैंक में ऐसा पटका कि वे पूरे गुलाबी हो गए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ डॉ परीक्षित झाडे, निगमायुक्त रीवा संस्कृति जैन सहित काफी संख्या में अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। कलेक्टर बंगले में रंगों की मस्ती के बीच अफसरों पर होली का खूब रंग चढ़ा। लोगों ने कलेक्टर के साथ जमकर गुलाल उड़ाया और फिल्मी गानों पर जमकर डांस भी किया। कलेक्टर ने मेहमानों का खुद स्वागत किया और वहां मौजूद हर शख्स को गुलाल लगाया. उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं।
ढोल की थाप पर जमकर लगे ठुमके
जैसे-जैसे गुलाल और रंग का रंग गहरा होता गया, वैसे-वैसे मस्ती भी बढ़ती गई. लोगों ने होली खेले रघुवीरा अवध में, रंग बरसे भीगे चुनर वाली के साथ-साथ फाग गानों पर जमकर डांस किया. होली मिलन समारोह ने लोगों ने जमकर ठुमके लगाए। इसके साथ-साथ लोगों ने मिठाइयों और शीतल पेय का भी जमकर आनंद उठाया।