सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिला अंतर्गत एक बवाल की खबर आ रही है। बताया गया कि बीती रात नादन थाना क्षेत्र के मंगरौरा गांव में असमाजिक तत्वों ने अम्बेडकर की मूर्ति तोड़ दी है। सुबह जैसे ही गांव में मूर्ति तोडऩे की खबर मिली तो हड़कंप मच गया। देखते ही देखते दलित समाज भारी संख्या में एकत्र होकर नारेबाजी करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
मूर्ति खंडित होने की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन हरकत में आ गया। सूचना के बाद एसडीएम मैहर सुरेश अग्रवाल और एसडीओपी हेमंत शर्मा सहित थाना प्रभारी भूपेन्द्र मणि पाण्डेय ने मोर्चा संभाल लिया है। समाज के जिम्मेदारों को अंत में समझाइश देकर नई मूर्ति लगाने की सहमति बनी।