सतना. जिले में लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में मंगलवार को एसपी रियाज इकबाल ने खुलासा किया। एसपी ने बताया कि ये वे आरोपी है जो बीच सडक में खड़े होकर वाहनों को रूकवाते थे। पैसे न देने पर गोली मारकर फरार हो जाते थे। सितपुरा गोलीकांड करने वाले तीन आरोपियों ने मिलकर चार वारदातों को कबूला है। बता देें कि नागौद थाना क्षेत्र बम्हौर ढाबा में सात जून को पांच आरोपियों ने मिलकर गोली चलाई थी। जिसमें दो महिलाओं की मौत हुई एवं एक व्यक्ति घायल हुआ था। दूसरी घटना अमरपाटन एवं उचेहरा थाना के क्षेत्रों में गोली मार कर सनसनी फैला दी थी।