सवाईमाधोपुरण् यहां आलनपुर स्थित एक निजी अस्पताल में कार्यरत कर्मचारी ने मेडिकल स्टोर की अलमारी में रखे करीब डेढ़ लाख रुपए की नकदी चोरी कर ले गए। इस पर अस्पताल संचालक डॉण्नरेन्द्र सोनी ने आरोपी कर्मचारी रामावतार सैनी पुत्र कैलाश सैनी निवासी शहर के खिलाफ कोतवाली थाने में चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। हैड कांस्टेबल सियाराम चौधरी ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि आरोपी कर्मचारी अस्पताल में कई सालों से कार्यरत है। वह 15 अप्रेल को सुबह रोजाना की तरह मेडीकल स्टोर पर आया। जहां कुछ मिनट बैठकर मेडीकल स्टोर में रखी आलमारी खोलकर दो तीन दिन की सेल के करीब डेढ़ लाख रुपए से भरा बैग लेकर भाग गया। तब से आरोपी फरार है। उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है। पुलिस जांच में जुटी है।
मांगों को लेकर राजस्व सेवा पदाधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन
सवाईमाधोपुर. राजस्थान सेवा परिषद शाखा के पदाधिकारियों ने पटवार संघ, गिरदावर संघ, तहसीलदार संघ की लंबे समय से चली आ रही मांगों व पूर्व में सरकार से हुए समझौता को लागू करने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में नायब तहसीलदार का पद शत प्रतिशत पदोन्नति पद घोषित करना, सीधी भर्ती के आरटीएस को सीधे तहसीलदार पद पर संस्थित करने, पटवारी पद को तकनीकी घोषित करते हुए पटवारी पद का वेतनमान एल- 8 (ग्रेड पे 2800) निर्धारित करने व वरिष्ठ पटवारी पद का विलोपन करने, राजस्व विभाग से संबंधित विभाग में 1 वर्ष से लंबित पत्रावलियों का तुरंत स्वीकृति जारी करने की मांग की। मांगे पूरी नहीं होने पर मजबूरन तहसील, उपखंड,जिला मुख्यालय पर समस्त कार्मिकों ने अवकाश लेकर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। इसके बाद भी सरकार समझौते का क्रियान्वयन नहीं करती है तो 24 अप्रेल को समस्त कार्यों व प्रशासन गांव के एवं प्रशासन शहरों के संघ महत्वकांक्षी अभियान का बहिष्कार किया जाएगा। ज्ञापन देते समय पटवार संघ अध्यक्ष दिनेश, कानूनगो संघ अध्यक्ष धर्मेंद्र पाल सिंह, तहसीलदार संघ अध्यक्ष हरेंद्र सिंह सहित कई पटवारी-गिरदावर मौजूद थे।