सवाईमाधोपुर. रणथम्भौर में पर्यटन सीजन पीक पर चल रहा है। यहां पर पीक सीजन में सेलीब्रिटीज के आने का सिलसिला भी लगातार जारी है। सोमवार सुबह की पारी में दक्षिण की मशहूर फिल्म अभिनेत्री वेदिका कुमार ने रणथम्भौर भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान जोन चार पर उन्हें बाघिन टी-41 यानि लैला के दीदार हुए। उन्होंने करीब पांच मिनट तक बाघिन की अठखेलियोंं को निहारा और कैमरे में कैद किया। वाइल्ड लाइफ फोटो ग्राफर विजय मीणा ने बताया कि वेदिका सुबह सड़क मार्ग से जयपुर से सवाईमाधोपुर पहुंची थी और वह रणथम्भौर रोड स्थित एक पांच सितारा होटल में ठहरी हुई हैं। उनका मंगलवार सुबह वापस जाने का कार्यक्रम बताया जा रहा है।
त्रिनेत्र गणेश के दर पर लगाई हाजिरी
रणथम्भौर में टाइगर सफारी करने के बाद फिल्म अभिनेत्री रणथम्भौर दुर्ग स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर में भी दर्शनों के लिए पहुंची और त्रिनेत्र के दर पर पूजा अर्चना की। इवह मंदिर में करीब आधे घंटे तक रुकी। इसके बाद दुर्ग का भी भ्रमण किया और दुर्ग की स्थापत्य कला को देखकर रोमांचित हो गई। इसके बाद वह वापस होटल पहुंची और होटल में लंच लेने के बाद विश्राम किया। वह दोपहर की पारी में पार्क भ्रमण पर नहीं गई।
13 से अधिक फिल्मों में कर चुकी हैं काम
वेदिका दिक्षिण की फिल्म इण्ड्रस्ट्री का एक जाना पहचाना नाम है। वह अब तक दक्षिण भारत की करीब 13 से अधिक फिल्मों में अभिनय कर चुकी है। उन्होंने अब तक मलयालम, कन्नड़, तेलगू, तमिल आदि भाषा की फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है।