सीहोर. मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में हो रही तेज बारिश के चलते नदी नाले उफान पर आ गए हैं। आष्टा में पपनास नदी और पार्वती नदी उफान पर आ गई हैं जिसके चलते ढाकनी मुगली पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। भारी बारिश के कारण जिले के दर्जनों भर गावों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है। सीहोर में भारी बारिश के कारण रविवार को एक गौवंश पुल पार करते समय नदी के तेज बहाव में आ गया। हालांकि गौवंश इस तेज धार में भी बहकर सुरक्षित किनारे पहुंच गया।