सरस्वती विद्यालय में उद्घाटन सत्र के बाद गांधी चौक में हुआ छात्र सम्मेलन
शहडोल. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा छात्र शक्ति संगम व जिला छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की तादाद में जिले भर से छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन सत्र सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाण्डवनगर में आयोजित हुआ। जहां प्रांत अध्यक्ष डॉ संदीप खरे, प्रांत संगठन मंत्री विपिन गुप्ता, स्वागत समिति अध्यक्ष रावेन्द्र कुमार गुप्ता, जिला संयोजक सौंरभ द्विवेदी, नगर मंत्री शिवम वर्मा की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यवक्ता विपिन गुप्ता ने आजादी के अमृत महोत्सव के संबंध में सभी छात्र-छात्राओं को विस्तार से जानकारी प्रदान की व उसका महत्व समझाया। मुख्यवक्ता ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा किए जा रहे कार्यों से सभी को अवगत कराया। साथ ही युवाओं व छात्र-छात्राओं को समाजहित, राष्ट्रहित के लिए आगे आकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उद्घाटन सत्र के बाद विशाल रैली निकाल गई। यह रैली सरस्वती विद्यालय से प्रारंभ होकर राजेन्द्र टॉकीज, झूला पुल से गांधी स्टेडियम होते हुए गंज से पुराना गांधी चौक से नए गांधी चौक में समाप्त हुई। जहां खुले मंच का आयोजन किया गया। गांधी चौक में आयोजित जिला छात्र सम्मेलन में वक्ताओं ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा छात्रहित, समाजहित के लिए किए जा रहे कार्यों के संबंध में बताया गया। साथ ही छात्र पदाधिकारियों ने भी अपनी बात रखी। इस दौरान वक्ताओं ने जी-20 व आजादी के अमृत महोत्सव के साथ ही अभाविप की गतिविधियों को लेकर अपने विचार रखे। इस अवसर पर प्रांत उपाध्यक्ष डॉ राधेश्याम नापित, प्रांत एसएफ प्रमुख कृष्णम चतुर्वेदी, विभाग संयोजक रविराज साहू, विभाग छात्रा प्रमुख आस्था तिवारी सहित जिले भर से लगभग 3000 से अधिक छात्र-छात्रा व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।