शहडोल. विधानसभा चुनाव को लेकर जैसे-जैसे समय नजदीक आता जा रहा है, राजनीतिक दलों की सक्रियता भी बढऩे लगी है। आगामी दिनो में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 27 जून को शहडोल दौरा प्रस्तावित है। पीएम के यह दौरा भी कहीं न कहीं विधानसभा चुनाव को लेकर ही माना जा रहा है। फिलहाल कारण जो भी लेकिन पीएम के संभावित दौरे को लेकर अधिकारी चौकन्ने हो गए हैं। अधिकारी फील्ड में उतरकर योजनाओं की नब्ज टटोलने में जुट गए हैं, ताकि पीएम के दौरे के पहले जहां भी गड़बड़ी हो वहां सुधार कार्य किया जा सके। ऐसा माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लालपुर में सभा को संबोधित करेंगे, इसके बाद पकरिया में भी कार्यक्रम प्रस्तावित है। यहां पीएम मोदी लोगों से बातचीत करेंगे और पीएम आवासों का भी निरीक्षण करेंगे। पीएम के इस प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर अधिकारी आवश्यक तैयारी बनाने में जुट गए हैं। पीएम का यह प्रस्तावित दौरा आगामी चुनाव को लेकर माना जा रहा है। दौरे से विंध्य के आदिवासियों के साथ महाकौशल और छत्तीसगढ़ तक साधने की कवायद की जा रही है।
पकरिया पहुंचे कमिश्नर, पीएम आवासों का किया निरीक्षण
कमिश्नर राजीव शर्मा ने गुरुवार को जनपद पंचायत बुढ़ार के ग्राम पंचायत पकरिया में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित आवासों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने आवासों की गुणवत्ता के संबंध में चर्चा की तथा मौके पर उपस्थिति हितग्राहियों से चर्चा भी की। कमिश्नर ने ग्राम पंचायत पकरिया में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली तथा मौके पर उपस्थित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को आवश्यक निर्देश दिए। सीईओ जिला पंचायत हिमांशु चंद्र ने कमिश्नर को ग्राम पंचायत पकरिया में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कराए जा रहे निर्माण एवं विकास कार्यांे की जानकारी दी। इस अवसर पर सीईओ जनपद पंचायत बुढ़ार मुद्रिका सिंह, एसडीएम प्रगति वर्मा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।