नगर में मंगलवार को बड़े उत्साह के साथ झूलेलाल जयंती मनाई गई। झूलेलाल सेवा समिति द्वारा इस अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर नगर के झूलेलाल मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। सुबह से ही सिंधी समाज के बच्चे, युवा व बुजुर्ग झूलेलाल मंदिर पहुंच गए। मंदिर से बड़े ही उत्साह के साथ नगर में बाइक रैली निकाली।
सिंधु नवयुवक सेवा मंडल द्वारा निकाली गई यह बाइक रैली मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर बुढ़ार चौक, गांधी चौक, जेल बिल्डिंग, राजेन्द्र टॉकीज चौक, जयस्तंभ चौक होते हुए वापस झूलेलाल मंदिर में समाप्त हुई। इसके बाद मंदिर में भजन कीर्तन के साथ ही भगवान झूलेलाल की विधि विधान से पूजा अर्चना कर आरती उतारी गई। दोपहर 1 बजे से भंडारे का आयोजन किया गया। नगर के सभी गणमान्य नागरिकों को बैठाकर प्रसाद वितरण किया गया। साथ ही समाज के बच्चों का सामूहित व्रतवंध कार्यक्रम आयोजित हुआ।
इस दौरान झूलेलाल सेवा समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों के साथ ही समाज के लोगों में काफी उत्साह देखने मिला। सभी लोगों को प्रसाद वितरित किया गया। शाम 5 बजे से झूलेलाल मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में भगवान झूलेलाल की आकर्षक झांकी सजाई गई। शोभायात्रा झूलेलाल मंदिर से प्रारंभ होकर इंदिरा चौक, जैन मंदिर, सिंधी बाजार से मोहन राम तालाब मंदिर पहुंची। इस दौरान आतिशबाजी के साथ ही अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। देर रात मोहन राम तालाब में दीपदान व अन्य कार्यक्रम के साथ समापन हुआ।