शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर मेंं अपनी मांगों को लेकर कई दिनों से धरने पर बैठीं दर्जनों आशाओं ने सड़क पर मुख्यमंत्री का पुतला रख कर जाम लाग दिया और जमकर हंगामा काटा। सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हंगामे के दौरान आक्रोशित आशाओं ने सड़क से निकालने वाले राहगीरों और पुलिस के साथ जमकर धक्का मुक्की और बदसलूकी की। जाम की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स और अधिकारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आशाओं को हटाकर जाम खुलवाया।
प्रदेश में जल्द होगा बड़ा आंदोलन
मामला थाना सदर बाजार के खिरनी बाग रामलीला चौराहे का है। जहां पिछले कई दिनों से आशाओं का नियमित नौकरी और बेतन बढ़ाने सहित कई मांगों को लेकर रामलीला मैदान मे धरना चल रहा था जिसको लेकर ज्ञापन भी दिया गया लेकिन सरकार के कोई निर्णय न लेने से नाराज आज दर्जनों आशाओं ने खिरनी बाग राम लीला मैदान मे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का पुतला बनाकर अर्थी निकाली और फिर चौराहे पर पुतला रखकर जाम लगा दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान आशाओं ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने की भी कोशिश की लेकिन पुलिस ने किसी तरह पुतला छीन लिया। हंगामे के दौरान तीन घंटे रोड जाम रहा। इस दौरान पुलिसकर्मी और निकलने वाले राहगीरों के साथ महिलाओं ने जमकर धक्का मुक्की और बदसलूकी की। मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया। फिलहाल आशा कार्यकत्रियों की मानें तो अगर उनकी मांगें जल्दी नहीं मानीं गई तो प्रदेश में जल्द बड़ा आंदोलन करेंगी