MP News : शाजापुर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति ने सूदखोरों से परेशान होकर जहर खा लिया। इसके पहले जहर खाने वाले व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पोस्ट किया। ये पूरा मामला शाजापुर जिले के ग्राम सनकोटा का बताया जा रहा है। यहां दिनेश पिता रामचंद्र कुंभकार निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी ने सूदखोरों से परेशान होकर जहर खा लिया। रामचंद्र कुंभकार ने जहर खाने से पहले एक वीडियो बनाया जिसमें उसने बताया कि, ‘मैं डॉ. दिनेश हूं, जिसे एक अन्य डॉक्टर द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा हैं। मैंने उसे बहुत समझाया, लेकिन वह नहीं माना। इस लिए मैंने जहर खा लिया हैं।’ कुंभकार ने ये वीडियो(Video) को अपने बेटे योजित कुंभकार को भी भेजा। साथ ही उसे फोन लगाकर जहर खाने की जानकारी भी दी।