stale food: शिवपुरी जिले के करैरा तहसील के अमोला क्षेत्र में ग्राम पंचायत मामोनी कला परसो गाँव में एक मंदिर पर भगवान की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा हुई थीं। उसके भंडारे मे गाँव के लोगों ने खाना खाया, जो भोजन बच गया उस भोजन को रविवार को भी सभी गांव के लोगों ने खाया और घर भी ले गए। इस बासे खाने से रात में 2 बजे के लगभग गाँव के सभी लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी और सोमवार सुबह मामले की सूचना पर से स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची ओर लोगों के इलाज में जुट गई है। 3 दर्जन लोगों को इलाज के लिए करेरा और जिला अस्पताल भेजा गया है।