सीओ सदर अरुणकांत सिंह का कहना था कि पहले तहसील की बाउंड्री टूटेगी और उसके बाद ही थाने की बाउंड्री तोड़ी जाएगी। थाना प्रभारी संतोष कुमार त्रिपाठी ने एसडीएम से बाउंड्री वॉल को तोड़ने को लिखित जानकारी देने की मांग की। इसी को लेकरअधिकारियों में बहस छिड़ गई। काफी समय बाद एसडीएम सदर तहसील की बाउंड्री तोड़ने के लिए तैयार हुए और तहसील की बाउंड्री तोड़े जाने के बाद थाने की बाउंड्री भी तोड़ी गई।