1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीधी

अधिवक्ता के घर में घुसा ब्लेक कोबरा, वन विभाग ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

दहशत में था परिवार, मशक्कत के बाद पकड़ा गया

Google source verification

सीधी। बारिश का मौसम शुरू होते ही जहरीले सर्प बिलों से बाहर निकलने लगे हैं। कई बार इनके काटने से व्यक्ति की मौत हो जाती है। जिला न्यायालय के अधिवक्ता अरविंद शुक्ला के शहर से लगे पडऱा गांव में स्थित मकान के आस पास पिछले एक सप्ताह से एक ब्लेक कोबरा घूम रहा था। जिससे वहां कार्यरत कर्मचारी अधिवक्ता के पारिवारिक सदस्य दहशत में थे। गुरूवार को घर के पास फिर ब्लेक कोबरा दिखाई दिया। अधिवक्ता शुक्ला द्वारा इसकी जानकारी वन विभाग के रेस्क्यू दल प्रभारी पंकज मिश्रा को दी गई। सूचना मिलते ही पंकज मिश्रा मौके पर पहुंच गए। लेकिन कोबरा चकमा देते हुए जैविक खाद के स्टोरेज की टंकी में घुस गया। वनकर्मी ने टंकी में भरवाना शुरू किया, मशक्कत के बाद कोबरा बाहर आया तो पंकज ङ्क्षसह सुरक्षित तरीके से उसे रेस्क्यू करते हुए जंगल में ले जाकर छोड़ दिया।

वनकर्मी पंकज मिश्रा ने बताया, इस तरह के ब्लेक कोबरा कम ही देखने को मिलते हैं। यह काफी जहरीला होता है, और इसके काटने के बाद यदि उपचार में देरी हुई तो बचने के चांस काफी कम रहते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि बारिश के इस मौसम में ऐसे जहरीले जंतुओं से सावधान रहें और यदि घर के आस-पास दिखाई दे तो उसे मारे नहीं, बल्कि इसकी वन विभाग को सूचना दें। उसे सुरक्षित तरीके से पकड़ा जाकर जंगल में छोड़ दिया जाएगा।