9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सीधी

सायबर फ्रॉड: आरोपी से पुलिस ने बरामद किये 89 लाख कैश

अब तक 1 करोड़ 63 लाख रुपये किये जा चुके हैं बरामद, आरोपी को अपने साथ ले गई कर्नाटक पुलिस

Google source verification

सीधी। साइबर फ्राड के मामले में सीधी पुलिस के सहयोग से कर्नाटक राज्य की बेल्लारी पुलिस ने आरोपी अजय जायसवाल के पास से 89 लाख नकद सहित एक करोड़ 63 लाख रुपये बरामद कर लिये हैं। पुलिस के अनुसार उसके खाते में 2 करोड़ 11 लाख रुपये ट्रांसफर हुए थे। कर्नाटक राज्य की बेल्लारी पुलिस द्वारा आरोपी को बुधवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से रिमांड में लेते हुए बेल्लारी के लिए रवाना हो गई।

उल्लेखनीय है कर्नाटक राज्य के बेल्लारी स्थित एक फर्म की मेल आईडी को हैक करके करोड़ों रूपये के साईबर फ्राड मामले की जांच के लिये कर्नाटक की पुलिस टीम बीते तीन दिनों से सीधी में आकर जांच कर रही थी। कोतवाली पुलिस सीधी के सहयोग से जिले के कुसमी थानांतर्गत बजबई निवासी अजय पिता बीरेंद्र जायसवाल को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से 1 करोड़ 63 लाख रुपये बरामद किये गए। मामले की जांच के लिए पुलिस आरोपी को कर्नाटक लेकर रवाना हो गई है।

ये है पूरा मामला-
पुलिस सूत्रों के अनुसार कर्नाटक के बेल्लारी में मोदी और अग्रवाल नाम की दो फर्म हैं। अग्रवाल फर्म द्वारा मोदी फर्म को कोल की सप्लाई की जाती है, जिसका मोदी फर्म द्वारा ऑनलाइन भुगतान किया जाता है। अज्ञात हैकर द्वारा विगत माह अग्रवाल फर्म की मेल आईडी हैक करते हुए मोदी फर्म को एक नया अकाउंट नंबर भेजकर उसमें भुगतान करने के लिए लेख किया गया। मोदी फर्म द्वारा ईमेल आईडी पर आए अकाउंट नंबर पर बिना किसी पूछताछ के भुगतान किया जाना शुरू कर दिया गया। जब करीब दो करोड़ रुपये का भुगतान लंबित हो गया तो फर्म के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा भुगतान लंबित होने के संबंध में मोदी फर्म के अधिकारियों से बात की गई। तब इस बात का खुलासा हुआ कि धोखाधड़ी पूर्वक अन्य खाते में राशि जा रही है। मामले की दोनो फर्मों द्वारा बेल्लारी पुलिस से शिकायत की गई। पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि फर्म की राशि जिस अकाउंट नंबर में ट्रांसफार्मर हुई है वह मप्र राज्य के सीधी जिले का है। मामले की पड़ताल करने तीन दिन पहले कर्नाटक की बेल्लारी पुलिस सीधी पहुंची और यहां की स्थानीय पुलिस के सहयोग से संबंधित युवक को गिरफ्तार कर लिया।

राइस मिल का अकाउंटेंट है आरोपी-
सीधी जिले के जिस युवक के अकाउंट में राशि ट्रांसफार्मर हो रही थी उसकी पहचान जिले के कुसमी थानांतर्गत बजबई निवासी अजय पिता बीरेंद्र जायसवाल उम्र करीब 22 वर्ष के रूप में की गई है। युवक स्थानीय शहर के प्रियदर्शिनी नगर जमोड़ी में किराये का कमरा लेकर रहता है और जिला मुख्यालय के समीपी ग्राम गाड़ा में एक राइस मिल में अकाउंटेंट के पद पर कार्य करता है।

मुख्य सरगना अभी पकड़ से बाहर-
पुलिस सूत्रों के अनुसार फर्म की ईमेल आईडी हैक करने वाला मुख्य सरगना दिल्ली का है, कर्नाटक की एक दूसरी पुलिस टीम दिल्ली में मुख्य सरगना की खोजबीन में लगी हुई है, लेकिन अभी फिलहाल उस तक नहीं पहुंच पाई है।

वर्जन-
कर्नाटक के एक फर्म की राशि धोखाधड़ी पूर्वक सीधी के युवक के खाते में ट्रांसफार्मर की गई थी। करीब दो करोड़ रुपये का मामला है। कर्नाटक पुलिस टीम मामले की जांच के लिए आई है, जिसका सीधी पुलिस द्वारा सहयोग किया जा रहा है। इस मामले में कुसमी अंचल के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। मामले में जांच कार्रवाई कर्नाटक पुलिस ही कर रही है, सीधी पुलिस उनके सहयोग में है।
डॉ.रविंद्र वर्मा, पुलिस अधीक्षक सीधी