सीधी। खुशियों के त्योहार दीपावली को ऑल इंडिया लिनेस क्लब कामाख्या सीधी ने और खास बना दिया। पत्रिका अभियान जरूरतमंदों के चेहरे पर लाएं खुशियां के तहत समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने जिलाध्यक्ष डॉ.बीना मिश्रा के नेतृत्व में शनिवार को शहर से लगे ग्राम पंचायत पडऱा साहू बस्ती (गोपालदास बांध के नीचे) पहुंचकर 32 बुजुर्गों को कंबल, 40 बच्चों को कपड़े और मिठाइयां बांटकर उनके साथ दीपावली की खुशियां मनाई। सामग्री पाकर बस्ती के रहवासियों के चेहरे खिल उठे।
इस दौरान डॉ.बीना मिश्रा, डॉ.रूचि खरे, डॉ.करनदीप तिवारी, शर्मिला सिंह, वर्षा सिंह, प्रीती सिंह, वर्तिका गुप्ता, उर्मिला गुप्ता, तारा तिवारी आदि ने स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक सलाह देते हुए ठंड से बचाव के तरीके भी बताए। इस अवसर पर बस्ती के रामकुमार साहू, भुंवर साहू, राजू साहू, रघुराई साहू के साथ ही महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे उपस्थित रहे। आयोजन में इंद्रदवती नाट्य समिति के नीरज कुंदेर, रोशनी प्रसाद मिश्रा, रजनीश जायसवाल व प्रजीत साकेत ने सहयोग किया।
महिलाओं व बुजुर्गों को स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी-
लिनेस क्लब कामाख्या की जिलाध्यक्ष स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.बीना मिश्रा ने महिलाओं के रोगों संंबंधी आवश्यक सलाह दी, साथ ही ठंड के मौसम में बच्चों व बुजुर्गोंं को बचाव के लिए सचेत किया। डॉ.रूचि खरे, डॉ.करनदीप तिवारी सहित अन्य सदस्यों ने भी स्वच्छता, ठंड से बचाव, दीपावली पर पटाखों में सावधानी बरतने सहित अन्य आवश्यक सलाह दी।
वर्जन-
आज गरीब परिवारों व जरूरतमंदों को कंबल, कपड़े मिठाई बांटकर बहुत अच्छा लगा। पत्रिका के आह्वान पर लिनेस क्लब कामाख्या द्वारा यह आयोजन किया गया था। इस दौरान बस्ती के रहवासियों को स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक सलाह भी दी गई।
डॉ.बीना मिश्रा, जिलाध्यक्ष
दीपावली पर जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए, ताकि उनकी दिवाली भी बेहतर हो सके। इसी उद्देश्य के साथ आज साहू बस्ती में कंबल, कपड़े व मिठाइयां बांटी गई। बस्तीवासियों की खुशी देखकर बहुत गर्व महसूस हुआ।
शर्मिला सिंह, कोषाध्यक्ष
यह कार्य कर काफी गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। उपहार पाने के बस्ती वासियों में जो खुशी दिखी उससे हमारी खुशी दो गुना हो गई। जरूरतमंदों तक दीवाली की खुशियां पहुंचाने वाला पत्रिका का यह अभियान वाकई सराहनीय है।
वर्षा सिंह, सदस्य
हर संपन्न परिवार को दीपावली के पावन पर्व पर गरीबों व जरूरतमंदों को इस तरह उपहार भेंट करना चाहिए। पत्रिका की पहल सराहनीय है। हमारे क्लब द्वारा इस तरह के आयोजन कर जरूरतमंदों की मदद की जाती है।
तारा तिवारी, सह सचिव
यदि हम जरूरतमंदों की मदद के लिए थोड़ा सा हाथ बढ़ायें तो इससे बड़ा पुण्य का काम कुछ और नहीं है। आज साहू बस्ती के रहवासियों के बीच कंबल, कपड़े, मिठाइयां बांटकर काफी खुशी महसूस हुई।
उर्मिला गुप्ता, सदस्य
लिनेस क्लब कामाख्या की ओर से पडऱा की साहू बस्ती में दिवाली के उपहार स्वरूप कंबल, बच्चों को कपड़े और मिठाई बांटी गई। उन्हें स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक सलाह के साथ ही स्वच्छता के लिए प्रेरित किया गया। बहुत खुशी हुई।
डॉ.करणदीप तिवारी, सचिव
दूसरों की खुशी में खुशी ढूंढ लेने से बड़ा परोपकार और कुछ नहीं। इसी के तहत साहू बस्ती में पत्रिका समूह के सहयोग से जरूरतमंदों को उपहार बांटे गए। उन्हें स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी गई। उनकी खुशी देखकर कार्यक्रम सफल हो गया।
डॉ.रूचि खरे, सदस्य
आज इस कार्यक्रम के माध्यम से साहू बस्ती में उपहार स्वरूप, कंबल, कपड़े व मिठाई बांटकर काफी खुशी मिली। हर संपन्न व्यक्ति को इस तरह की पहल की जानी चाहिए, ताकि गरीब परिवारों की दिवाली खुशियों से भर जाए।
प्रीती सिंह, सदस्य