29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीधी

मैं हूं अभिमन्यु: कोड रेड अभियान का एसपी ने किया शुभारंभ

महिलाओं के ज्यादा उपस्थिति वाले स्थल पर कोड रेड अभियान की टीम रखेगी निगरानी

Google source verification

सीधी। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे मैं हूं अभिमन्यु अभियान के तहत शनिवार को पुलिस अधीक्षक डॉ.रविंद्र वर्मा के द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की विशेष सुरक्षा के लिए ’कोड रेड अभियान’ का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। कोड रेड अभियान का मुख्य उद्देश्य एक विशेष पुलिस दल तैयार कर वहां निगरानी रखना है जहां पर महिलाओं एवं बालिकाओ की उपस्थिति अधिक रहती है, जैसे दुर्गा पंडाल, स्कूल, कॉलेज भीड़-भाड़ वाले इलाके एवं असमाजिक तत्वो के जमावड़े वाले स्थान शामिल हैं।

इस दौरान उपस्थित जन समुदाय को पुलिस अधीक्षक द्वारा लैगिक भेदभाव दूर कर महिलाओं को उनकी योग्यता अनुरूप समान अवसर उपलब्ध कराने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर एएसपी अरविंद श्रीवास्तव, डीएसपी मुख्यालय गायत्री तिवारी, थाना प्रभारी कोतवाली अभिषेक उपाध्याय, पार्षद कुमुदिनी सिंह, पूनम सोनी सहित पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी व आमजन उपस्थित रहे।

दुर्गा पंडालों में महिलाओं को किया जागरुक-
अभियान के तहत समस्त थानों द्वारा संबंधित थाना अंतर्गत स्थित दुर्गा पंडालों में जाकर उपस्थित महिलाओं, बालिकाओं एवं उपस्थित जन समुदाय को अभियान ’मैं हुं अभिमन्यु’ की जानकारी देते हुए बच्चों, युवाओ को सामानता, लैंगिक भेदभाव, दहेज प्रथा, अश्लीलता, सायबर अपराध, सोशल मीडिया अपराध के संबंध में संवाद किया गया और प्रतियोगिताओं, पोस्टर्स, वीडियो, नाट्य के माध्यम से लोगों को महिला सुरक्षा के प्रति सकारात्मक सोच के साथ आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही कट आउट के साथ महिला हेल्पलाईन नंबरों का प्रचार-प्रसार भी किया गया।