सीधी। पवित्र सावन मास में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिवपुर मरसरहा ग्राम से बढ़ौरा धाम के लिए शनिवार को विशाल कांवड़ यात्रा निकाली गई। युवा कांग्रेस जिला इकाई सीधी के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह दादू के नेतृत्व में निकाली गई इस कांवड़ यात्रा में सैकड़ों की संख्या में शिवभक्त शामिल रहे। एक दिवसीय कावड़ यात्रा गाजे-बाजे के साथ संगीतमय माहौल में शिव भक्तों के साथ पैदल सीधी शहर का भ्रमण करते हुए शिव धाम बढ़ौरा पहुंची।
कांवड़ यात्रा का जगह-जगह लोगों द्वारा स्वागत किया गया। सीधी शहर में प्रवेश करने पर नगर पालिका कार्यालय के सामने नपाध्यक्ष काजल वर्मा, उपाध्यक्ष दान बहादुर सिंह चौहान के नेतृत्व में स्वागत किया गया। यहां कांवडिय़ों के लिए नपा उपाध्यक्ष द्वारा मीठा, फल एवं पेयजल की भी व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर रामदुलारे चतुर्वेदी, पार्षद विनोद मिश्रा, हल्के सोनी, ओंकार सिंह कर्चुली, कुमुदनी सिंह एवं राजीव सिंह सारो, संजय सिंह, गोरे सिंह, सजन सिंह, अमित सिंह, राकेश सिंह सहित अन्य शामिल रहे।
इन मार्गो से निकली कावड़ यात्रा-
आयोजक देवेंद्र सिंह दादू द्वारा यात्रा का रूट पहले से ही तय किया गया था, जिसमे शिवपुर, अमरपुर बाजार, अटल चौक, मूलनहवा पुलिया, गहनौआ मंदिर, शैरपुर चौराहा, कुचवाही, शिवपुरवा, उपनी, टर्री, जोगीपुर तोरण द्वार, डैनिहा, सम्राट चौक, गांधी चौक, लालता चौक, नया बस स्टैंड, जमोड़ी तोरण द्वार, सोनवर्षा टोल प्लाजा, बढ़ौरा तिराहा से होते हुए अंत में शिव धाम बढ़ौरा में समाप्त हुई। आयोजन समिति द्वारा कावड़ यात्रा में शामिल सभी कावडिय़ों एवं बढ़ौरा शिव मंदिर पहुंचे भक्तों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।