3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीधी

कृमि नाशक दवा खाने से तीन दर्जन से अधिक बच्चों का बिगड़ा स्वास्थ, चक्कर खाकर हुए बेहोश

शासकीय माडल हायर सेकंडरी स्कूल खजुरी का मामला, बीमार बच्चों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती

Google source verification

सीधी। जिला मुख्यालय से करीब 10 किमी दूर खजुरी गांव में उस समय अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया जब शासकीय माडल हायर सेकंडरी स्कूल में बच्चे चक्कर खाकर बेहोश होने लगे। करीब एक दर्जन बच्चों की यही स्थिति हुई, जबकि करीब दो दर्जन बच्चों के पेट में दर्द, जी मचलाने जैसी समस्या हो रही थी। गांव में जैसे ही यह सूचना फैली अभिभावक भागते हुए स्कूल पहुंचे। वहीं स्कूल प्रबंधन द्वारा तत्काल इसकी सूचना शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ ही स्वास्थ विभाग व पुलिस को दी गई। प्रशासनिक टीम द्वारा तत्काल एंबुलेंस भिजवाकर बीमार बच्चों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका उपचार शुरू किया गया।

दरअसल स्वास्थ विभाग द्वारा जिले में मंगलवार 10 सितंबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिले के 1 साल से 19 साल तक के बच्चों को कृमि नाशक दवा एलबेंडाजोल खिलाने के लिए अभियान चलाया गया। स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को स्वास्थ व महिला बाल विकास विभाग के अमले से यह दवा खिलाई गई। जिले के शासकीय माडल हायर सेकंडरी स्कूल खजुरी में एलबेंडाजोल की दवा खिलाने के बाद करीब तीन दर्जन बच्चों का स्वास्थ खराब हो गया।

अस्पताल पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी-
बच्चों के बीमार होने की जानकारी मिलते ही एसडीएम गोपद बनास नीलेश शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.प्रेमलाल मिश्रा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी जिला अस्पताल पहुंच गए। तत्काल डॉक्टरों की टीम बुलाई गई और बीमार बच्चों का उपचार शुरू किया गया। प्रशासनिक टीम करीब तीन घंटे तक अस्पताल में मौजूद रहकर व्यवस्थाओं का जायजा लेती रही।

घर पहुंचने के बाद भी बीमार हो रहे बच्चे, लगातार बढ़ रही संख्या-
एलबेंडाजोल की दवा खाने के बाद स्कूल में ही करीब तीन दर्जन बच्चे बीमार हो गए थे। जिन्हें एंबुलेंस से लाकर जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था। लेकिन कई बच्चों का घर पहुंचने के बाद भी स्वास्थ खराब हो गया, किसी के पेट में दर्द तो किसी को चक्कर आने लगे थे। जिन्हें उनके परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंच रहे थे। शाम तक ऐसे करीब 10 बच्चों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

स्वास्थ में हो रहा सुधार-
एलबेंडाजोल की गोली खाने से करीब तीन दर्जन बच्चे जिला अस्पताल लाए गए हैं, जिनका चिकित्सकों की टीम द्वारा उपचार किया जा रहा है। अभी बच्चे लाए जा रहे हैं। खतरे की कोई बात नहीं है, इस दवा का थोड़ी बहुत साइड इफेक्ट होता है, यह सामान्य बात है।
डॉ.दीपारानी इसरानी, सिविल सर्जन जिला अस्पताल

घबराहट में ज्यादा हुई दिक्कत-
पहले से ही अभिभावकों व बच्चों को यह बताया गया था कि दवा खाने के बाद किसी किसी को थोड़ी बहुत समस्या हो सकती है। माडल स्कूल में जब कुछ बच्चों को समस्या हुई तो उन्हें देखकर बच्चे घबरा गए, इसकी वजह से उन्हें ज्यादा परेशानी होने लगी। उपचार के बाद बच्चों के स्वास्थ में सुधार हो रहा है।
डॉ.प्रेमलाल मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी सीधी