सीधी। रामपुर नैकिन जनपद के ग्राम पंचायत पोस्ता में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान से ग्रामीणों को पिछले तीन माह से खाद्यान्न नहीं मिला है। विक्रेता विवेक द्विवेदी ने घर-घर जाकर हितग्राहियों से अंगूठा लगवाने के बाद खाद्यान्न देने का आश्वासन दिया, लेकिन बाद में खाद्यान्न को ब्लैक कर दिया गया। जब हितग्राही दुकान पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि खाद्यान्न नहीं आया है। अब स्थिति यह है कि तीन माह का अंगूठा लगवाने के बाद एक माह का खाद्यान्न दिया जा रहा है, जिसे ग्रामीणों ने लेने से मना कर दिया।
विक्रेता की मनमानी के विरोध में एकजुट ग्रामीण मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचे और समस्या बताई। कलेक्टर ने जांच करवाकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीण लौट गए।
हितग्राहियों ने सुनाया दर्द-
अंगूठा लगवाकर खाद्यान नहीं दिया-
हमारे घर आकर विक्रेता विवेक द्विवेदी ने मशीन में अंगूठा लगवा लिया, लेकिन खाद्यान्न नहीं दिया जा रहा रहा। राशन मांगने पर नहीं आने की बात कहते हैं।
मनकिरिया सिंह, हितग्राही पोस्ता
दूसरे को दुकान भेजते हैं-
गरीबों का खाद्यान्न आहरण करने के बाद अब विक्रेता गायब हो गया है। वह दुकान नहीं आते हैं, अपनी जगह दूसरे को दुकान खोलने के लिए भेज रहे हैं।
सकुली सेन, हितग्राही पोस्ता
किराया लगाकर आना पड़ा सीधी-
तीन माह से खाद्यान्न नहीं दिया जा रहा है, जबकि अंगूठा लगवा लिया गया है। जिसके कारण हम गरीब लोगों को किराया लगाकर शिकायत करने के लिए सीधी आना पड़ा है।
जैनवती सिंह, हितग्राही पोस्ता