सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर पुलिस कोतवाल और कांस्टेबल की हत्या के बाद जिले में बदमाशों की धरपकड़ के लिए नाकेबंदी का दौर अब भी जारी है। अपराधियों के जिले में ही होने की आशंका से पुलिस ने जिलेभर में नाकाबंदी कर वाहनों का तलाशी अभियान शुरू कर रखा है।
जो दिन और रात जारी है। हालांकि हत्यारे अब भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। पुलिस मामले में फरार बदमाशों को बाइक मुहैया कराने वाले दो आरोपियों तक ही पहुंच पाई है। बतादें कि छह अक्टूबर की रात को फतेहपुर में बदमाश अशोक चौधरी और उसके साथियों का पीछा कर रहे एसएचओ मुकेश कानूनगो और कांस्टेबल रामप्रकाश की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद से पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।