सीकर. राजस्थान के मौसम में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। इस बीच शेखावाटी के तापमान में आज फिर गिरावट दर्ज हुई। जो फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र में 0.4 डिग्री गिरकर आज 5 डिग्री दर्ज हुआ। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने से अब आगामी दिनों में हवाओं की दिशाओं में बदलाव होगा। जिससे तापमान में गिरावट के साथ सर्दी बढऩे की संभावना है। इससे पहले आज भी अंचल के कई इलाकों में कोहरा छाया रहा। कहीं कहीं ओस भी गिरी। हवा में नमी होने से इससे सर्दी का असर भी कायम रहा।