सीकर. जिले के बावड़ी में बस स्टेण्ड पर बीती रात एक तूड़ी से अवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। जिससे उस पर सवार चालक घायल हो गया। जानकारी के अनुसार तूडी से भरा अवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली सीकर से जयपुर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे वाहन ने साइड दबा दी। जिससे अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली डिवाइडर को तोड़ती हुई क्षतिग्रस्त हो गई। इससे तूडी भी हाईवे पर बिखर गई। घटना के बाद आज दोपहर तक क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर हाईवे पर पड़ा रहा।