सीकर। पेरिस ओलंपिक में भारतीय रेसलर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को अयोग्य घोषित किए जाने के बाद सरकार को विपक्ष की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। पिछले दिनों सचिन पायलट ने इसकी जांच की बात की थी। अब राजस्थान के सीकर से सांसद अमराराम (MP Amra Ram) ने सरकार पर निशाना साधा है और कहा है कि विनेश साजिश का शिकार हुई हैं। संसद भवन के बाहर मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से खेल मंत्री ने बयान दिया उससे साफ जाहिर होता है कि यह सरकार की साजिश है। उन्होंने आगे कहा कि खेल मंत्री द्वारा विनेश फोगाट को संसद में घसीटना खतरनाक था। इस बात की जांच होनी चाहिए कि कहीं उनके साथ विश्वाधात तो नहीं हुई है। दरअसल, पेरिस ओलंपिक 2024 में लगातार दो मुकाबला जीतने के बाद फाइनल मुकाबले की तैयारी में जुटी भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ओवरवेट की वजह से डिसक्वालिफाई कर दी गई। विनेश का वजन अपने वेट कैटेगरी 50 किलो से 100 ग्राम अधिक पाया गया था।