सिंगरौली. बेटे की मौत के बाद राहत राशि दिलाने का आश्वासन दिया गया, लेकिन तीन वर्ष का समय गुजर जाने के बाद भी राशि नहीं मिली। जगमोरवा निवासी बबन बसोर ने नगर निगम आयुक्त से ये शिकायत की। आयुक्त सोमवार को मोरवा क्षेत्र के भ्रमण में निकले थे। दंपती की ओर से समस्या बताने का आग्रह किया गया तो आयुक्त उनके पास जमीन पर ही बैठ गए।
समस्या सुनने के बाद आयुक्त ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे मंगलवार को उनके घर जाएं और आवेदन लेकर राहत राशि दिलाए जाने संबंधित प्रक्रिया पूरी करें। वृद्ध बबन और उनके पत्नी को आयुक्त ने आश्वास्त किया कि उन्हें अन्य दूसरी योजनाओं का भी लाभ दिया जाएगा। दंपती के बेटे की एक दुर्घटना में मौत हो गई थी।