31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंगरौली

पत्नी का प्रेमी ही निकला युवक का हत्यारा

सरई पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी को भेजा जेल

Google source verification

सिंगरौली. पत्नी के प्रेमी ने धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर युवक की हत्या किया था। सरई पुलिस ने कोनी गांव में हुई अंधी हत्या का खुलासा किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया है। टीआइ सरई ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि कोनी गांव में बीते 27 मई की रात हुई युवक की हत्या आरोपी मिथुन बसोर पिता कृपानाथबसोर निवासी रैला ने किया था। आरोपी का प्रेम संबंध कोनी गांव के महिला से चल रहा था।

महिला को उसके पति के साथ देखकर आरोपी को नागवार गुजरता था। उसने कई बार महिला को अपने साथ रहने के लिए कहा लेकिन वह राजी नहीं हो रही थी। जिससे आरोपी नाराज चल रहा था और उसने महिला के पति की हत्या करने को ठान लिया। इसके बाद रैला गांव निवासी आरोपी मिथुन बसोर घटना दिनांक 27 मई की शाम बाइक पर कोनी गांव पहुंचा। जहां बायपास रोड के निमार्णाधीन पुलिया के नीचे छिपा रहा।

देर रात होने पर वह धारदार हथियार बांकी लेकर पुलिया से पैदल चलकर महिला के घर पहुंचा। जहां देखा तो उसका पति मोहित बसोर घर से बाहर सो रहा था। तभी आरोपी ने धारदार हथियार से गर्दन पर हमला कर उसकी हत्या कर दिया। इसके बाद घटनास्थल से फरार हो गया। अंधी हत्या के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने मशक्कत करते हुए गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक व धारदार हथियार बरामद कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया है।

टैटू से लिखवाया था प्रेमिका का नाम

आरोपी मिथुन बसोर निवासी रैला को सरई पुलिस ने जब गिरफ्तार किया। तब उससे कई बिंदुओं पर बारीकी से पूछताछ की गई। आरोपी ने बताया कि लंबे समय से कोनी गांव की रहने वाली महिला से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोपी ने अपने हाथ पर टैटू बनवाया है। जिसमें उसके नाम के नीचे प्रेमिका का नाम भी लिखा है। इससे पहले वह एक बार अपने हाथ का नस भी काट लिया था। महिला को बार-बार कहता था कि तुम अपने पति को छोडकऱ हमारे साथ रहो। महिला के पति को इसकी जानकारी हुई तो वह आरोपी से बात करने के लिए पत्नी को मना किया।