सीतापुर। ग्राउंड सर्वे समाप्ति के बाद जनस्वास्थ्य रक्षक बहाली शासनादेश को लेकर जनपद हापुड़ से शुरू हुआ पैदल मार्च आज सीतापुर आ पहुंचा। ऑल इंडिया कम्युनिटी हैल्थ वर्कर एसोसिएशन के बैनर तले जनस्वास्थ्य रक्षक दल आज सीतापुर से अपने पैदल मार्च को लेकर आगामी आने वाले दिनों में लखनऊ लेकर पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि यह मार्च राजधानी पहुंचकर सीएम योगी और परिवार कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी सहित विभागीय उच्चाधिकारियों के साथ इस विषय पर संयुक्त निर्णायक वार्ता की जाएगी और उस वार्ता के बाद ही इस यात्रा को विराम दिया जाएगा।