आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष रविकांत ने बताया कि बीते शनिवार को वह राबर्ट्सगंज कोतवाली में जमीन कब्जे का एक मामला लेकर गए थे। लेकिन इस दौरान वहां थाना समाधान दिवस में मौजूद एसडीएम शैलेश मिश्रा और राबर्ट्सगज कोतवाल ने उनसे दुर्व्यवहार किया और पुलिसकर्मियों की मदद से थाने से भगा दिया। इसी को लेकर आज आक्रोशित आजाद समाज पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। आजाद समाज पार्टी कार्यकर्ताओं कहना था कि जब तक प्रशासन के अधिकारी इस मामले का संज्ञान नहीं लेंगे। उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।वहीं मौके पर पहुंचे एडीएम को कार्रवाई करने के लिए डीएम के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा।