18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खास खबर

Board Exam : 10 वीं में पहले दिन 519 परीक्षार्थी अनुपस्थित, 12वीं 12997 परीक्षार्थी हुए शामिल

हिंदी की परीक्षा में 88 केंद्रों पर शामिल हुए 15000 छात्र, चेकिंग के बाद मिला प्रवेश, कड़ी सुरक्षा बीच शांतिपूर्ण हुई परीक्षा

Google source verification

खंडवा

image

Rajesh Patel

Mar 02, 2023

खंडवा. माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाई स्कूल की परीक्षा बुधवार से शुरू हुई। हाई स्कूल की परीक्षा 88 परीक्षा केंद्रों पर हुई। परीक्षा में 15 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए। पहले दिन हिंदी के पेपर में 519 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा शुरू होने से पहले केंद्रों पर परीक्षार्थियों को गेट पर चेकिंग के बाद ही प्रवेश दिया गया।

हायर सेकंडरी की परीक्षा में 12997 परीक्षार्थी शामिल हुए

हायर सेकंडरी की परीक्षा 2 मार्च यानी गुरुवार को 12वीं की परीक्षा में 12997 परीक्षार्थी शामिल हुए। । जिला शिक्षा अधिकारी पीएस सोलंकी ने बताया कि पहले दिन हाई स्कूल की परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण रही। पंद्रह हजार परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। सभी कापियां गाइड लाइन के तहत संबंधित थानों में बनाए गए स्ट्रांगरूम में सील कर दी गई है। माशिंम के आदेश पर आठ दिन बाद कॉपियां मुख्यालय पर स्थित स्ट्रांग रूम में जमा की जाएंगी। 2 मार्च को हायर सेंकडरी की परीक्षा है।

सरल रहा हिंदी का पेपर

हिंदी का प्रश्न पत्र सरल रहा। परीक्षा केंद्र से बाहर निकले परीक्षार्थियों के चेहरे पर चिंता की लकीरे नहीं रहीं। छात्रों ने बताया कि प्रश्न पत्र सरल रहा। सभी प्रश्न हल किए हैं। तीन प्रश्नों को हल करने में दिक्कत हुई। लेकिन पूरा हो गया।
कई सेंटरों पर पानी की दिक्कत

जिले के कई परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के दौरान पीने के पानी की दिक्कत हुई। परीक्षा केंद्र परिसर में पीने के पानी की व्यवस्था दूर बनाई गई थी। इससे परीक्षार्थियों को कक्ष से निकलकर बाहर जाना पड़ा। उत्कृष्ट विद्यालय में परीक्षार्थियों के प्रत्येक कक्ष के सामने पीने के लिए पानी की व्यवस्था की गई।

बड़ी खबरें

View All

खास खबर