चेन्नई. तकनीकी शिक्षा निदेशालय (डीओटीइ) चेन्नई ने इंजीनियरिंग कोर्स में दाखिले के इच्छुक आवेदकों की तमिलनाडु इंजीनियरिंग एडमिशन (टीएनइए) रैंक लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में चेंगलपेट जिले के उरापाक्कम स्थित श्री शंकर विद्यालय मैट्रिकुलेशन हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा तोसिता लक्ष्मी एन. ने पहला और तिरुनेलवेली के एक निजी स्कूल की छात्रा नीलंजना ने दूसरा स्थान हासिल किया।