31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खास खबर

Video नए टाइगर बोले, अपराधियों का इलाज करूंगा

अपराध पर अंकुश लगाना पुलिस की और मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। हरियाणा सीमा पर बढ़ती तस्करी के सवाल पर कहा कि तस्करों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस व संबंधित विभागों के साथ समन्वय बनाकर कार्रवाई की जाएगी। भरतपुर में अलग तरह के अपराध का ट्रेंड था, यहां अधिकारियों से चर्चा की जाएगी।

Google source verification

Ips Shyam Singh
झुंझुनूं. जिले के नए पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बुधवार को सुबह लगभग सवा ग्यारह बजे पदभार ग्रहण किया। भरतपुर से आए नागौर जिले के मूल निवासी एसपी ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद कहा कि अपराध का ट्रेंड समझकर उसके अनुरूप कार्य किया जाएगा। अपराधियों का इलाज करूंगा। उनको टाइट किया जाएगा। अपराध पर अंकुश लगाना पुलिस की और मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। हरियाणा सीमा पर बढ़ती तस्करी के सवाल पर कहा कि तस्करों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस व संबंधित विभागों के साथ समन्वय बनाकर कार्रवाई की जाएगी। भरतपुर में अलग तरह के अपराध का ट्रेंड था, यहां अधिकारियों से चर्चा की जाएगी। अपराध का ट्रेंड समझकर उसके अनुरूप कार्ययोजना बनाई जाएगी। झुंझुनूं राजस्थान का सबसे पढ़ा लिखा जिला है, मुझे अपेक्षा रहेगी कि यहां की जनता पुलिस का सहयोग करे।

इसके बाद उन्होंने एसपी कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक ली। झुंझुनूं एसपी ऑफिस पहुंचने पर एएसपी तेजपाल सिंह ने एसपी श्याम सिंह का स्वागत किया। पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।